प्रधानमंत्री मोदी की मां ने कोविड-19 कोष में 25 हजार रुपये दान किये



पंकज मोदी ने कहा, इससे पहले उन्होंने जम्मू-कश्मीर में विनाशकारी बाढ़ के बाद राहत अभियानों के लिये 5 हजार रुपये दान किये थे। अब उन्होंने कोरोना वायरस से लड़ाई के लिये बरसों से बचाकर रखे गए 25 हजार रुपये दान किये हैं।




अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन ने अपनी बचत में से देश में कोरोना वायरस से लड़ाई के लिये बनाए गए विशेष कोष में मंगलवार को 25 हजार रुपये दान किये। प्रधानमंत्री के छोटे भाई पंकज मोदी ने कहा कि हीराबेन ने केन्द्र सरकार द्वारा बनाए गए पीएम-केयर्स कोष में पैसे जमा किये।


पंकज मोदी ने कहा, इससे पहले उन्होंने जम्मू-कश्मीर में विनाशकारी बाढ़ के बाद राहत अभियानों के लिये 5 हजार रुपये दान किये थे। अब उन्होंने कोरोना वायरस से लड़ाई के लिये बरसों से बचाकर रखे गए 25 हजार रुपये दान किये हैं। हीराबेन मोदी पंकज मोदी के साथ गांधीनगर के निकट रायसण गांव में रहती हैं।